M.p. mandi

मध्यप्रदेश की सभी मंडियों के ताजा भाव जानने के लिए click करे.... मध्यप्रदेश मंडी भाव (Madhya Pradesh market price)







1850   |  
  • Breaking News

    M.p. Bjp के आधे सांसदों के टिकट कटना तय ,,



    मध्यप्रदेश:- march 21/2019

     की 29 लोकसभा सीटों में टिकट वितरण में छत्तीसगढ़ फॉर्मूले पर अमल हुआ तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व कई ऐसे सांसदों के टिकट काट सकता है, जो पैनल में नाम आने के बाद प्रचार में जुट गए हैं| उम्मीदवारों की पहली सूची में इसका असर हो सकता है| भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा क्षेत्रवार जो पैनल तैयार हुए हैं, उसमे सभी 23 सांसदों के नाम भी शामिल हैं| कुल 26 में से तीन संसद नागेंद्र सिंह, मनोहर ऊंटवाल विधायक बन गए हैं और सुषमा स्वाराज ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है| पार्टी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के सभी दस सांसदों के टिकट काटे जाएंगे| इससे पहले छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने इसके संकेत दिए थे| उन्होंने केंद्रीय चुनाव समिति से मांग की थी कि प्रत्याशियों का चेहरा बदला जाए, जिसे समिति ने स्वीकार कर लिया है। लिस्ट जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। बता दें कि राज्य में छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट है. 2014 के चुनाव में 10 सीटों पर बीजेपी ने और 1 पर कांग्रेस ने कब्जा किया था| कहा जा रहा है कि सांसदों को लेकर ऐंटी इन्कंबेंसी और 2018 के विधानसभा चुनावों के परिणाम को देखते हुए पार्टी सभी सांसदों के स्थान पर नए चेहरों को मौका देने की रणनीति अपनाएगी। 

    पुरानी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे click करे :-


    Bjp के लिए टिकिट वितरण में भी परेशानी 


    दरअसल विधानसभा चुनाव ,सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा में बड़े पैमाने पर नेता अब खाली हैं क्यूंकि सरकार रहते सभी नेता किसी न किसी पद प्रतिनिधित्व कर रहे थे और सत्ता की ताकत का लाभ उठा रहे थे| अब यह नेता लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा कर पावर में बने रहना चाहते हैं| जिसके चलते बीजेपी में दावेदारों की संख्या बढ़ गई है| इसमें विधानसभा चुनाव हारे हुए नेता और विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं निकाल पाने वाले नेता शामिल हो गए हैं| जो हर हाल में इस बार टिकट चाहते हैं| इनकी दावेदारी भी सांसदों पर ख़तरा बनी हुई है| दूसरी बड़ी बात सांसदों का रिपोर्ट कार्ड है, अब तक जो भी सर्वे और फीडबैक सामने आये हैं उनमे एक दर्जन से अधिक सांसदों के टिकट कटने तय माने जा रहे हैं| 

    कोई टिप्पणी नहीं

    Next post

    गेंहू उत्पादक किसानों के लिए बड़ी खबर गेहूं समेत रबी की 6 फसलों पर एमएसपी बढ़ाया

    खुशखबरी! गेंहू उत्पादक किसानों के लिए बड़ी खबर गेहूं समेत रबी की 6 फसलों पर एमएसपी बढ़ाया केंद्र सरकार ने गेहूं और सरसों समेत 6 फसलों के एमएस...

    Post Top Ad