M.p. mandi

मध्यप्रदेश की सभी मंडियों के ताजा भाव जानने के लिए click करे.... मध्यप्रदेश मंडी भाव (Madhya Pradesh market price)







1850   |  
  • Breaking News

    “सबका साथ सबका विकास” लेकिन नही मिला मुस्लिमो का साथ ?




    24/5/2019 नई दिल्ली
    लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके है और इस चुनाव में bjp को अकेले अपने दम पर 303 सीट मिली , nda को 350+ मिली है । ओर सब जगह कहा जा रहा है कि इसबार मोदी को जाती , धर्म  की सभी दीवारे तोड़ दी है । लेकिन इस पर भी गौर करना चाहिए

    इस चुनाव ने कई चीजों को एकदम साफ़ कर दिया है, सेकुलरों के लिए सीखने लायक बहुत कुछ है । लेकिन

    नरेंद्र मोदी दुबारा चुनाव जीत गए है, और फिर से वो प्रधानमंत्री बनेंगे, उन्होंने एक नारा दिया था “सबका साथ सबका विकास” साथ ही बीजेपी ने ट्रिपल तलाक की भी बहुत बात की थी ,

    सबका विकास तो किया पर चुनावी नतीजों से साफ़ हो गया की मोदी को सबका साथ नहीं मिला, और खासकर मुस्लिम सीटों पर तो बीजेपी का बुरा हाल हुआ ,

    16 सीटें जहाँ मुस्लिम जनसँख्या 50% या उस से अधिक है सब हार गयी बीजेपी, सबका साथ सबका विकास और ट्रिपल तलाक काम न आया
    देश की सभी मुस्लिम बहुसंख्यक सीटों पर बीजेपी हार गयी, 1 भी जगह नहीं जीत सकी बीजेपी, कई जगह जमानत जप्त


    देश में ऐसी 16 लोकसभा सीटें है जहाँ पर मुसलमानों की संख्या 50% से अधिक है, ये सीटें, बंगाल, केरल, कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार इत्यादि में है

    इन 16 सीटों पर जहाँ पर मुस्लिम जनसँख्या 50% से अधिक है, सभी पर बीजेपी हार गयी, 1 भी मुस्लिम बहुसंख्यक सीट पर बीजेपी नहीं जीती

    ये सीटें है – मल्लापुरम, किशनगंज, रामपुर, श्रीनगर, बारामुला, अनंतनाग, मालदा दक्षिण, धुबरी, जंगीपुर, लक्षद्वीप, हैदराबाद, बहरामपुर, पोंनल, मुर्शिदाबाद, बारपेटा और वायनाड

    कुछ सीटों पर तो बीजेपी की जमानत भी जप्त हुई है

    नतीजों से साफ़ हो गया है की जहाँ पर भी मुस्लिम जनसँख्या 50% से अधिक है वहां पर बीजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है, सबका साथ सबका विकास तो बिलकुल काम नहीं करता

    और बीजेपी के कुछ नेता इस जुगत में थे की ट्रिपल तलाक बिल पर मुस्लिम महिलाओं का खूब वोट मिलेगा, उन नेताओं को भी नतीजों ने जवाब दे दिया है


    कहानिया पड़ने के लिए नीचे click करे :- 


    देश में 29 ऐसी सीटें है जहाँ पर मुस्लिम जनसँख्या 40% से अधिक है, इन 29 सीटों में से बीजेपी सिर्फ 5 जीती है, उत्तर प्रदेश में है सहारनपुर, संभल, गाजीपुर, अमरोहा, मोरादाबाद जैसी सीटें बीजेपी हार गयी है, और मेरठ जैसी सीट पर जीत का अंतर 10 हज़ार से भी कम का है

    कोई टिप्पणी नहीं

    Next post

    गेंहू उत्पादक किसानों के लिए बड़ी खबर गेहूं समेत रबी की 6 फसलों पर एमएसपी बढ़ाया

    खुशखबरी! गेंहू उत्पादक किसानों के लिए बड़ी खबर गेहूं समेत रबी की 6 फसलों पर एमएसपी बढ़ाया केंद्र सरकार ने गेहूं और सरसों समेत 6 फसलों के एमएस...

    Post Top Ad